पीजी फोरम मे प्रतियोगिताओं में शामिल रहे छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

बरेली। बरेली कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से पीजी फोरम के समापन पर बिभाग मे पूरे वर्ष प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विभाग की एचओडी डॉ. चारू मेहरोत्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की हिचक को दूर करने के लिए पीजी फोरम के तहत प्रत्येक माह भाषण, वाद-विवाद, कविता, रंगोली, निबंध , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा। इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरन अस्पताल से डॉ. भारती सरन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कैरियर में आगे बढने की टिप्स दिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। बेहतर कैरियर बनाने के साथ-साथ अपने साथियों की मदद के लिए भी प्रेरिरत किया। इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. श्यामपाल मौर्य, कार्यक्रम अधिकारी गुंजन सक्सेना, डॉ. टीएस चौहान, डॉ. ज्योति अग्रवाल, डॉ. कामिनी कुमार, डॉ. हुकुम चन्द्र, डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. आनंद सागर समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का संचालन अदनान और बिदूसी समेत क्लास के छात्र-छात्राओं ने ही किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *