एटीएम काटने वालेे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार, दो एटीएम लूटने की थी योजना

बरेली। शहर में नाइट कर्फ्यू लगते ही बदमाशों ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र के दो एटीएम लूटने की योजना बनाई। पहले एटीएम काटने के प्रयास के दौरान पकड़े जाने का खतरा भांपकर बदमाशों ने जीआरएम स्कूल के पास एटीएम तोड़कर कैशबॉक्स काटने का प्रयास किया। उसी दौरान ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड की निगाह पड़ी तो शोर मचाने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंककर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने 4 बदमाशों को धर दबोचा जबकि गैंग का मुख्य सरगना भागने मे कामयाब रहा। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया। आपको बता दे कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस रात में गश्त कर रही थी करीब तीन बजे ड्यूटी खत्म कर सीबीगंज निवासी होमगार्ड जोरावर सिंह घर जा रहा था। तभी उसकी नजर जीआरएम स्कूल के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर दो लोगो व एटीएम के अंदर तीन को संदिग्ध हालात मे खड़े देखा। होमगार्ड को शक हुआ तो शोर मचा दिया। इसी दौरान रात गश्त पर निकले दरोगा अमर सिंह आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर 2 बदमाशों ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया और पांचों बदमाश भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस ने एटीएम चेक किया तो एटीएम टूटा मिला और बदमाश कटर से कैशबॉक्स काटने का प्रयास कर रहे थे। सभी को पकड़कर पुलिस थाने ले गई जहां गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम अलोक मिश्रा पुत्र निवास मिश्रा निवासी शांति विहार सुभाषनगर, दीपक पुत्र राकेश निवासी जागृति नगर करगैना सुभाषनगर, तालिब अली पुत्र जावेद अली निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद और युवराज पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला नूह नियर अनाजमंडी जिला मेवात हरियाणा बताया जबकि फरार मुख्य सरगना का नाम अमन उर्फ अजमेरी पुत्र जमाल हुसैन निवासी नगरिया रोड मोहल्ला मिर्धान दुलारी डेरी के पास फरीदपुर बताया। पुलिस की पूछताछ दौरान युवराज ने बताया कि वह दिल्ली से टूरिज्म का डिप्लोमा किया है। उसी दौरान दिल्ली की युवती से प्रेम संबंध है। अब प्रेमिका बरेली में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उसका ब्रेकअप हो गया लेकिन फिर भी वह उसे देखने आता है। यही पर उसकी मुलाकात अन्य लोगों से हुई। अजमेरी और अन्य लोगों ने एटीएम लूट की योजना बना डाली। पूछताछ में पता चला कि सभी लुटेरों की उम्र 26 के अंदर है। उम्र मे वह भले ही छोटे हो लेकिन बेहद शातिर है। आलोक स्नातक, दीपक बीकॉम कर रह है। दीपक के पिता प्रापर्टी डीलर हैं। वही तालिब इंटर की पढाई कर रहा है। चारो बेहद शातिर थे हालांकि पकड़े गए। चारों बदमाशों के कोई आपराधिक इतिहास नही है। जबकि फरार अजमेरी के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अमर सिंह यादव, विजय पाल सिंह, हेड कांस्टेबल रामलाल, विनीत कुमार, कांस्टेबल अनुज, कौशिन्द्र कुमार थाना प्रेमनगर शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *