सीबीएसई: कोरोना की वजह से परीक्षा छूटी तो घबराएं नहीं, मिलेगा दोबारा मौका

बरेली। कोरोना की वजह से परीक्षा देने से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने ऐसे विद्यार्थियों को दोबारा मौका देने का निर्णय लिया है। बोर्ड अधिकारियों ने सभी स्कूलों को निर्देश भेजकर इस बारे मे सूचित कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा 11 जून तक करा लें, ताकि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके। सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएसीई द्वारा संयुक्त रूप से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बरेली सीबीएसई बोर्ड के कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि इस बार कोरोना सक्रंमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कई नई दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिन को लागू कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया है कि उचित दूरी नियम को आधार मानते हुए 40 से 50 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। जिससे परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र छात्रा की तबीयत खराब होती है। तो अलग कमरे मे परीक्षा कराई जा सके। इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था के बीच पूरे इंतेजाम किए जाएंगे। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड के दिशा निर्देशों के अनुसार देश भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान छात्रों में शारीरिक दूरी का भी पालन कराया जाएगा। सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड कोविड-19 महामारी के बीच बोर्ड परीक्षाओं को संचालित करने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहा है। जो छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सकते, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। सीबीएसई ने अपने नवीनतम परिपत्र में कहा है कि कोई उम्मीदवार कोविड के सकारात्मक होने के कारण व्यावहारिक रूप से अनुपस्थित है या परिवार के किसी सदस्य ने कोविड के सकारात्मक होने की सूचना दी है। तो स्कूल संबंधित क्षेत्रीय के परामर्श से उचित समय पर ऐसे उम्मीदवारों की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड की ओर से अहम घोषणा की गई है। जिनको सभी स्कूलों को जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि किसी भी छात्र छात्रा और अभिभावकों को परीक्षा को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि अभिभावकों को को लगता है कि इनके बच्चे किसी कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। तो इस संबंध में स्कूल में जरूर बात करें। परीक्षा में दोबारा शामिल होने के लिए कुछ माह बाद फिर से मौका दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *