पिज्जा शॉप के किचन में लगी आग : दमकल के पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर पाया काबू ,टला बड़ा हादसा

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के मोहल्ला हुण्डल खेल में स्थित पिज्जा शॉप के रसोईघर में आग लग गई समय रहते लोगो ने आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी अंकुर सिंह चौहान की चौक कोतवाली क्षेत्र में कच्चा कटरा मोड़ के पास मोहल्ला हुण्डल खेल की पिज्जा स्लाइस के नाम से दुकान है शुक्रवार शाम दुकान की दूसरी मंजिल पर स्थित किचन में आग लग गई घटाना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सूचना दमकल को दी वहीं दुकान पर कार्यरत कर्मचारियी ने दमकल के पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया बताया जा रहा है सूचना मिलने के बाद भी दमकल काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से आग लगी है। क्षति का आंकलन किया जा रहा। स्थानिय लोग समय रहते अगर आग पर काबू न पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *