सहारनपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला अध्यापिकाओ को पीठासीन अधिकारी बनाने पर गुस्सा भडक गया जिसको लेकर मुख्यविकास अधिकारी का घेराव किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास भवन में सैकड़ों अध्यापिकाओ ने जमकर हंगामा किया। पीठासीन की ड्यूटी लगाने से नाराज है महिला अध्यापिकायें।
अध्यापिका निशा मित्तल के अनुसार “10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है किसी महिला की ड्यूटी पीठासीन की लगाई गई हो, अधिकतर P1 या P2 की लगाई जाती थी, रात में हमारी रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, कल हमारी ट्रेनिंग है और हम लोग नहीं जाएंगे, हम रात्रि में अपने अधिकारी पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं और प्रधानी के चुनाव में क्या होता है यह आपको भी पता है।”
मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया “इस बार हमारे बूथ लोकसभा से लगभग 800 बूथ ज्यादा हैं, इसलिए लगभग 900 पीठासीन एक्स्ट्रा चाहिए, जितने पुरुष थे वह सभी पीठासीन बना दिए गए कुछ बूथों पर महिलाओं को ड्यूटी दी गई है। निर्वाचन में पूर्ण तरह से सुरक्षा रहती है डीएम साहब के साफ निर्देश है कि जहां महिला पीठासीन है वहां पुलिस की खास सुरक्षा रखी जाए” चुनाव राष्ट्रीय कार्यक्रम हैं इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित रहता है।
– मन्थन चौधरी,सहारनपुर