उत्तराखंड : 15 से 17 मई 2018 को पौड़ी जिल्ले के अंतर्गत रिखणीखाल क्षेत्र में रिखणीखाल महोत्सव होने जा रहा है। जिस का मुख्य उद्देश्य जनचेतना जन जागृति है। महोत्सव के माध्यम से हम रिखणीखाल की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे और क्षेत्र में उत्त्पादन क्षमता को बढ़ावा देंगे।
बिगत साल से चल रहे क्षेत्र में सामाजिक व रचनात्मक कार्यों की समीक्षा व प्रोत्साहन महोत्सव में किया जाएगा। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों बुद्धजीवियों, कुसल कारीगरों,मेधावी विद्यार्थियों, सुयोग्य क्रमचारियों,कला व संस्कृति क्षेत्र के कलाकारों, स्वलम्बी कृषकों को महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा।
3 दिवसीय महोत्सव में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के स्टॉल भी लगाए जा रहे है।
साभार : देवेश आदमी
पाैडी:-इंद्रजीत सिंह असवाल
उत्तराखंड: 15 से 17 मई तक होगा रिखणीखाल महोत्सव का आयोजन
