कोंच(जालौन)जनपद में कोच पुलिसक्षेत्राधिकारी पद पर हाल ही में आये सन्दीप कुमार वर्मा ने कार्यभार सम्भालते ही सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए है इसी क्रम में नए पुलिसक्षेत्राधिकारी श्री वर्मा ने शाम के समय मुख्य मार्ग बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े होकर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया इस चैकिंग अभियान में दो पहिया वाहन चालक खास निशाने पर रहे कुछ दो पहिया वाहन बाले वाहन नावालिग लड़के लड़कियों को पकड़कर वाहन खड़े कराये अधिकांश पकड़े गए वाहन चालक 18 साल से कम उम्र के मिले जिस पर सीओ श्री वर्मा ने पकड़े गए नाबालिग लड़की व लड़को के माता पिता को मौके पर बुलाया और समन शुल्क जमा करवा कर छोड़ दिया जहाँ सीओ वर्मा ने हिदायत दी कि अपने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दे और जब वह 18 वर्ष के हो जाये तब जाकर वाहन चलाने को दे श्री वर्मा की इस कार्यवाही से कई लोगो को सबक सिखाया गया साथ ही बाइको पर बैठे तीन लोग भी उनके ज्यादा निशाने पर रहे श्री वर्मा को यातायात व्यवस्था को लेकर आपे भी चैक की ओवर लोडिंग कर रही एक आपे पुलिस को देख कर भाँगने लगी तभी पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और ज्यादा ओवर सवारी होने के कारण आपे की सीज करने की कार्यवाही कर दी श्री वर्मा ने कहा कि वाहनों को नाबालिग बच्चों को कतई न दे साथ ही जो भी वाहन चालक वाहन चला रहे है वो अपने साथ समस्त कागजात मौके पर साथ रखे यात्रा करते समय हेलमेट जरूर पहने ताकि किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न घट सके नए सीओ की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप देखा गया है
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर जनपद जालौन