बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने नकली सोना बेचने और एसओजी कर्मी बनकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ मे पुलिस को पता चला है कि इन ठगों और लुटेरों का जाल उत्तराखंड से बरेली तक फैला है। आरोपियों का सरगना अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, बाइकें, तमंचे और मोबाइल आदि सामान बरामद किया है। आपको बता दें कि पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेस वार्ता मे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सितारगंज के सिसौना में अर्जुन कुमार शाह की सोने-चांदी की दुकान है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह निवासी सितारगंज, संतपाल उर्फ शाबिर निवासी बिहारमान कलां थाना इज्जतनगर, उपेन्द्र तिवारी निवासी गोपालनगर गौसाई गोटियां थाना बारादरी, बाबू निवासी वार्ड नंबर -4 सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर, प्रवेन्द्र सिंह निवासी तुर्कास सिसोर सितारगंज ऊधम सिंह नगर, अर्पण उर्फ अभि निवासी 34 बी आमोद सुपर सिटी थाना बारादरी, बब्बू सिंह निवासी साहूकारा कस्बा फरीदपुर, सूर्य प्रताप सिंह व रजनीश निवासी गांव रगपुरा थाना फरीदपुर के अलावा अजय सिंह निवासी चौखटिया थाना जलालाबाद हाल निवासी सैनिक कॉलोनी ने अर्जुन कुमार को 15 प्रतिशत कम मे सोना देने का झांसा दिया था। अर्जुन आरोपियों के झांसे में आ गया। अर्जुन ने बताया कि पहली बार मे उसे आरोपियों ने 21 ग्राम सोना 87 हजार रुपये में दिया। इसके बाद 50 ग्राम सोना 2.50 लाख रुपये में दिया। इससे वह आरोपियों पर भरोसा कर बैठा। आरोपियों ने उससे एक किलो सोना देने का सौदा 8.60 लाख रुपये में किया। 31 मार्च को आरोपियों के कहने पर अर्जुन सोना खरीदने के लिए अपने बहनोई उपेन्द्र शाह के साथ आया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के पास सोना देने की बात हुई थी। इसी दौरान आरोपी पहाड़ी वर्मा, रजनीश, सूर्यप्रताप, अर्पण उर्फ अभि और उनके साथी नकली एसओजी कर्मी बनकर आए और अर्जुन व उसके बहनोई उपेन्द्र शाह व संतपाल उर्फ शाबिर को पकड़ लिया। आरोपियों ने अर्जुन से मोबाइल व 8.60 लाख रुपये भी छीन लिए। इसके बाद फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बारादरी पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गिरोह का सरगना अवतार सिंह व अजय सिंह निवासी चौखटिया थाना जलालाबाद पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.40 लाख रुपये, दो तमंचे, छह चाकू, एक कार, चार बाइक, चार फर्जी आधार कार्ड, 12 मोबाइल फोन आदि बरामद किए है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा, एसआई सुभाष मावी, एसआई श्रीनिवास, इंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अजयमान, सतेन्द्रपाल, देवेन्द्र विक्रम और राजीव कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव