ओडल गाँव में दावानल के कारण कई पक्षियों के घोसले में बच्चे जले

उत्तराखंड/सतपुली- आये दिन जंगलों में आग लगने के कारण वन्य जीव व लाखो की वन संपदा खाक हो रही है और सम्बंधित विभाग मूक दर्शक बने देख रहा है मुख्यमंत्री जी के गृह क्षेत्र सतपुली के आसपास के जंगलों व गाओं में आग अपना तांडव मचा रही है जबकि इस क्षेत्र में लैंसडाउन ,सतपुली में वन विभाग के ऑफिस व चौकियां है।

आज जो तस्वीरे हम आपको दिखा रहे हैं वो ग्राम ओडल के गाँव में कल लगी वनाग्नि के कारण जहाँ एक और गाँव में कई ग्रामीणों के घास और लकड़ियाँ जल कर राख हो गई वहीँ पक्षियों के घोसलों में पल रहे बच्चे जल गए। बड़ी मशक्तद के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
कल दोपहर ओडल के जंगलों में लगी आग उस समय अनियंत्रित हो गई जब अचानक तेज हवाओं के कारण जंगल की आग तेजी से फैलने लगी जिसपर काबू पाना नामुमकिन था लेकिन जिस तेजी से आग फ़ैली उसके बाद चारों और धुंवा ही धुंवा फ़ैल गया ।
ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, बालम सिंह, श्याम सिंह रावत, दिनेश कुमार आदि के द्वारा पशुओं  के लिए एकत्रित की गई घास के कई पल्कोंड जलकर राख हो गये वहीँ कई पेड़ जलकर भी राख हो गए । दूसरी और इस दवानंल के कारण पेड़ पर पक्षियों के घोसलों में पल रहे बच्चों को भी अपनी जान गवानी पड़ी।
नयारघाटी में आजकल जहाँ भी नजर जा रही ही वन्ही चारों और जंगल जलते हुए दिख रहे है। सतपुली के चारों और के जंगलों के जलने के कारण चारों और धुंध छा चुकी है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *