आरटीआई में खुलासा:मृत लाइनमैन को जीवित कर उससे लिया जा रहा काम तथा वेतन भी हो रहा है आहरित

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 (आर टी आई) से एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसमे मृत लाइनमैन को जीवित कर उससे लिया जा रहा काम तथा वेतन भी आहरित किया जा रहा है।

मामला रिखणीखाल,पौड़ी गढ़वाल से है जहाँ पर आर टी आई कार्यकर्ता मंगत सिंह रमोला ने जन शक्ति रोज़गार के तहत मृतक जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह ग्राम मुच्छेलगाव,पोस्ट गाडियू पुल,रिखणीखाल उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में बतौर लाइनमैन रथुवाढाब गाडियू पुल पर कार्यरत दिखाया गया है।जबकि जितेन्द्र सिंह का स्वर्गवास दिनांक 29/11/2020को सड़क दुर्घटना में हो गया था।ये जानकारी आर टी आई के माध्यम से लोक सूचना अधिकारी व उप खंड अधिकारी जयहरीखाल ने 20/03/2021 को दी है।
क्या मृतक का वेतन भी आहरित किया जा रहा है तो कौन इस धनराशि को हडप रहा है विभाग या ठेकेदार।ये जाँच का विषय बना हुआ है।अब ऐसे ही और भी मृतक काम कर रहे होगे और उनका वेतन आहरित किया जाता होगा।कब तक ऐसा चलता रहेगा।क्या यही जीरो टालरेन्स था?

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *