मुजफ्फरनगर -आगामी पंजायती चुनाव के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर मीटिंग की जा रही है । आगामी पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु को जनपद मुजफ्फरनगर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण गांव-गांव जाकर मीटिंग कर रहे है। जनपद में पूर्व से ही अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है तथा शस्त्र जमा करने के साथ ही पुलिस व प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है ।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा गांवों के संभ्रात व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है तथा माहौल बिगाडने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी जा रही है ।
साथ ही बैठक के दौरान सभी लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई मतदाता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराता, धमकाता या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें ।