संघ कार्यकर्ता को पीटने वाले दो सिपाही लाइन हाजिर

बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को पकड़कर पीटने के मामले मे दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस प्रकरण की जांच सीओ द्वितीय को सौंपी है। आपको बता दें कि सिपाहियों ने आरएसएस कार्यकर्ता को शराबी बताकर पीट दिया था। करगैना में चौकी के पास रहने वाले आयुष चौहान आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ एक शराबी बदतमीजी कर रहा था। शिकायत पर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई की बात कहते हुए मामले को टाल दिया। इसी बीच शराबी चौकी के सामने आ गया। जब वह चौकी से जा रहे थे तो शराबी उनके साथ अभद्रता करने लगा। तभी सिपाही दीपक और अवनीश वहां आ गए। दोनों सिपाही शराबी को छोड़कर उनसे गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर सिपाही ने आयुष को पीट दिया। आयुष ने बताया कि मेडिकल कराने के बहाने सिपाही उन्हें ले गए और मुचलका पाबंद कर दिया। इसके बाद दबाव पड़ने पर सिपाहियों ने उनका मेडिकल कराया जिसमें पुष्ट हुआ कि उन्होंने अल्कोहल का सेवन नहीं किया था। इस प्रकरण में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की जिसमें सिपाहियों की गलती सामने आई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच सीओ द्वितीय साद मियां खां को सौंपी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *