मोदी साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे बरेली मंडल के 18 विद्यार्थी

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इससे पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं, शिक्षक और अभिभावकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। बरेली से भी कई छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के चयन हुआ है। प्रिंसिपल डॉ. सुभाष मौर्य ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए बीते कई महीनों से लगातार छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। इनमें से मडंल मे 18 और शहर से 11 छात्र-छात्राओ ने सफलता प्राप्त की है। डॉ सुभाष मौर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम मे राजकीय इंटर कॉलेज से एक छात्र का चयन हुआ है। इस बात पर डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह और संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने भी बधाई दी। जल्द ही शासन की ओर से कार्यक्रम घोषित होने के बाद शिक्षक और छात्र कार्यक्रम में हिस्सा लेने को रवाना हो जाएंगे। इस कार्यक्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल से सिमरन, गर्वरमेंट हाईस्कूल विद्यालय क्यारा से दिनेश कुमार, योगेश कुमार, जेपीएन इंटर कॉलेज नबावगंज से अंशु और राजेशवरी, केवी एनईआर से मुस्कान, राजपूत, मिशन पब्लिक स्कूल से अदित्य शर्मा और रुचि पटेल, मिशन पब्लिक स्कूल नबावगंज से श्रेष्ठ गंगवार, मदर टेरिसा मैमोरियल स्कूल से महवीर।और वुडरो स्कूल से यश जायसवाल का चयन हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *