*पूर्व मुख्यमंत्री के गुरुजी राजेन्द्र सिंह रावत का छलका दर्द, आंसू बहाते हुये गुरु ने कहा कि साजिश के तहत हटाया गया पद से
सतपुली/उत्तराखंड- आज पूर्व मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र रावत का कोटद्वार सतपुली व पौड़ी दौरा हुआ जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
सतपुली में PWD के गेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इसके बाद कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के गुरुजी राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने विचार रोते हुए उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जल्दी बाजी में मुख्यमंत्री को हटाने का निर्णय लिया जो कि गलत है , यदि कुछ गलत हो रहा था तो उसको सुधारा जा सकता था , उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की साजिश के शिकार हुए हैं तिर्वेंद्र सिंह रावत ।
पूर्व मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र रावत ने कहा कि जो योजनाएं उन्होंने चलाई है या घोषणाएं है उनपर कार्य होगा ,
सतपुली झील पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सतपुली में जो झील प्रस्तावित थी उसमें अस्पताल डूब रहा था जिस कारण झील को खैरासैन में बनाने का निर्णय लिया गया है जो कि सही है यहाँ पर झील बनने से सिंचाई व जलापूर्ति की समस्याओं से निजात मिलेगी।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल