बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ऑनलाइन शॉपिंग से कपड़े, जूते व जरूरत के सामान खरीदना भले ही आसान हो गया हो, लेकिन कई बार इस तरह की शॉपिंग में खरीदी गई सामग्री पर सवाल खड़े हो जाते हैं। ताजा मामले मे होली पर यह कंपनी ने ग्राहक को फटा जूता सौंप दिया। अब ग्राहक परेशान है। ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देने वाली कंपनियां ग्राहकों को सामग्री पसंद न आने पर बदलने या रिफंड करने का ऑफर देती हैं। मगर यदि वो आपको नए की जगह फटा हुआ जूता, यूज किया हुआ या किसी ग्राहक का लौटाया हुआ पीस थमा दे तो जाहिर है आप चौंक जाएंगे। ऐसा ही फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाले छात्र असद अंसारी के साथ हुआ। फिल्पकार्ट से वुड्लैंड का ऑनलाइन शूज ऑर्डर किया था। होली पर उनके पास कंपनी द्वारा भेजे गए जूतों का बॉक्स पहुंचा। उन्होंने जैसे ही बॉक्स खोला, वे हैरान रह गए। डिब्बे में बंद शूज फटे हुए निकले। उसने कम्पनी से जूता बापिस करने के लिये ऑनलाइन इस पूरे मामले की शिकायत की है।।
बरेली से कपिल यादव