बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने मुठभेड़ मे पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो तस्करों के गोली लग गई जबकि एक पुलिस टीम मे शामिल एक दरोगा घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से कार, बाइक, गौमांस, कुल्हाड़ी, छुरी, गुप्ती समेत सामान बरामद किया है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा मे दो दिन पहले गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से गांव में तनाव पैदा हो गया था। गौ-तस्कर नहर की पुलिया के पास प्रतिबंधित पशुओं का वध कर गोमांस ले गए थे और उनके अवशेष वही फेंक गए थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने फोर्स के साथ एएनए कालेज रोड पर मुठभेड़ कर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान दारोगा सुनील सिंह राठी घायल हो गए तथा दो गो तस्कर मोहम्मद फरहान निवासी मोहल्ला बजरिया थाना गंज जिला रामपुर के दाहिने पैर में गोली व अफसर निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जमशेद उर्फ भूरा पुत्र कुरैशी निवासी मुंशी मस्जिद बजरिया खानसामा थाना गंज, सलीम खां निवासी अब्दुल्लापुर मिलक, गब्बर खां निवासी पहलाद पुर मजरा अंबरपुर भोजीपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरबाज खान निवासी मुंशी मस्जिद खानसामा थाना गंज , भूरा कुरेशी निवासी खाता नगरिया थाना मिलक रामपुर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सेंट्रो कार ,एक मोटर साइकिल, छह क्विंटल गोमांस, एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक गुप्ती, बरामद की है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अश्विनी कुमार, एसआई राठी व नरेंद्र सिंह, आरक्षी बाबर खान, लक्ष्मीनारायण, दिनेश गौड़, तरुण यादव, सचिन पवार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव