बरेली। रिटायर रेलवे कर्मी का शव खाली प्लॉट मे मिला। बुजुर्ग के बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना इज्जतनगर मे तहरीर दी है। बताते हैं कि बुजुर्ग के मुंह से खून निकल रहा था। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुंशीनगर में शिव मंदिर के पास रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट रवि जौहरी ने बताया कि उनके पिता विजय प्रकाश जौहरी रेलवे से टेक्नीशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सोमवार को वह घर से शाम को टहलने के लिए निकले। कुछ देर बाद शाम को करीब छह बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता बेहोशी हालत में मुंशीनगर के ही खुर्शीद आलम के खाली प्लॉट में पड़े हैं। रवि ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और अपने पिता को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। रवि ने बताया कि उनके पिता सोने की अंगूठी पहने हुए थे। उनके गले में चांदी का लॉकेट था और उनके पास चांदी की लिकर बॉटल भी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो न तो उनके हाथ में अंगूठी थी और न ही रुपये और मोबाइल मिला। रवि का कहना है कि उनके शरीर पर चोटों के निशान भी थे। रवि का आरोप है कि लुटेरों ने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या कर दी होगी। मृतक की उम्र 62 वर्ष है। थाना इज्जतनगर के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यदि हत्या हुई है तो जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे, लेकिन पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव