बरेली। रविवार को डीके इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ राम श्री व शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी के पिता हीरा इंटर कॉलेज मेहंदीपुर मे प्रवक्ता रहे गोविंद राम यदुवंशी का बरेली के एक निजी हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने रविवार की रात 6:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 72 वर्ष के थे। पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को निज निवास नथपुरा गांव मे श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। अलग-अलग संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। वे मूल रूप से बरेली जिले के नथपुरा गांव के रहने वाले थे। वे अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव औंध में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के रूप में कार्यरत है। बरेली – मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पू.प्रत्याशी शिक्षक विधायक डॉ.राजेन्द्र कुमार गंगवार ने गोविंद राम यदुवंशी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और ईश्वर से कामना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष कपिल यादव ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं।।
बरेली से कपिल यादव