मार्टिनगंज/आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत 4 वर्षों से कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय पांडे का 2 दिन पूर्व स्थानांतरण जहानागंज में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर हो गया है ।प्रभारी चिकित्साधिकारी पर स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित योजनाओं में काफी अवस्था उत्पन्न होने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई शिकायतों को अनदेखी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था इनके खिलाफ जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा तहसील दिवस में भी दर्जनों शिकायतें हुई थी इसको ध्यान रखते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी ने इनका स्थानांतरण जहानागंज ब्लाक में कर दिया ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पद विगत चार वर्षों से कार्यरत डाक्टर धन्नजय पाण्डेय पर ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में आशाओं की नियुक्ति में काफी धांधली का आरोप लगा था इसके साथ-साथ उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रोंके रखरखाव एवं प्रसव के आने वाली प्रसूतामहिलाओं से धन उगाही कुत्ते का सुई में धन उगाहीहै तथा दवा अधिकतर मरीजों को बाहर से मंगाने के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर समय पर डॉक्टरों को ना रहने का आरोप लगता था इसकी शिकायत ग्रामीणों व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई थी प्रभारी चिकित्साधिकारी के रहते हुए यह व्यवस्था दूरस्थ नहीं हो सकती सरकार के मन्सा अनुकूल कार्य नहीं हो रहा है तो संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पिछले दिनों उनका स्थानांतरण जहानागंज ब्लाक के कोल्हू खुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया है जहां प्रभारीचिकित्साधिकारी स्थान्तरण के बाद स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं क्षेत्रीय लोगों में आश जागी है कि प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र पर अब व्यवस्था दूरस्थ होगी क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह न कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचानाही सरकार का लक्ष्य है इसमें किसी किसी प्रकार के सरकारी के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अगर लापरवाही या किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा तो उसके खिलाफ शिकायत उपरांत कार्रवाई होगी उन्होंने मांग की है कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा 2014 से अब तक सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी ।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़