*पति व ससुर गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में शुक्रवार शाम जमीनी विवाद होने पर दबंगों ने एक महिला उसके पति व ससुर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।वहिं जिला अस्पताल में भर्ती महिला के पति व ससुर की हालत चिंताजनक बनी हुई है कांट क्षेत्र के गांव इंदेपुर निवासी सत्यपाल ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव के ही खुशीराम,उसके भाई सोहनलाल बा विद्या प्रकाश ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से वहां गढ़े जानवरों के खुटे उखाड़ दिया।जब उसने विरोध की तो आरोपियो ने गाली गलौज शुरू कर दी इस दौरान आरोपियो ने लाठी डंडे आदि से उसके पिता बुधपाल,भाई आरेन्द्र और भांभी जनधारा पर हमला कर दिया। तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर वही गिर पड़े घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। पीड़ित परिवार ने घायलो को निजी वाहन में लादा और कांट कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां जनधारा की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
– अंकित शर्मा , शाहजहांपुर