चढ़ने लगा होली का खुमार, बाजार हुए गुलजार, स्वदेशी पिचकारी से बरसेगा रंग

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रंगों के त्योहार होली नजदीक आने के साथ ही लोगों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है। बाजार रंगों व पिचकारियों के साथ साथ तरह तरह के पकवानों से सजना शुरू हो गए हैं, जिससे बाजार गुलजार हो गये है। अबीर गुलाल की बिक्री भी शुरू हो गई है। मोदी व राफेल पिचकारी धूम मचा रही है। बच्चे स्पाइडर मैन व छोटा भीम वाली पिचकारियां पसंद कर रहे है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का असर भी बाजार पर दिख रहा है। दुकानों पर राफेल पिचकारी के साथ एके-47, टैंक व प्रेशर पिचकारियॉ भी खूब बिक रही है। टैंक बम के रूप में कलर बैलून भी बाजार में मौजूद है। श्रीलंका के प्रसिद्व खिलाड़ी लसिथ मडूमलूंगा के बालों वाली विग व रंगीन चश्मो का अलग ही क्रेज है। प्रमुख बाजारों में इन दिनों होली की धूम देखने को मिल रही है। रेडीमेड गार्मेटस से लकर खादी बाजार तक में खरीदारों की संख्या बढ़ रही है। इस बार हर्बल और खुशबू वाली गुलाल की खूब मांग है तथा लोगों किस्म किस्म के खुशबू दार रंगों की मांग भी बढ़ी है। सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा पिचकारी को लेकर है। पहली बार बाजार में चाइनीज सामान की चंद लोगों तक सीमिति है। बाजार में स्वेदशी पिचकारी व प्राकृतिक रंग की धूम है। महंगा होने के बावजूद लोग हर्बल रंग गुलाल खरीद रहे हैं। महिलाएं, बच्चे होली पर सजने संवारने के लिए परिधान के साथ जरूरी सामान खरीद रही है। रंगो का त्योहार होली के बाजार में इस बार रंगो की वैरायटी सुगंधित गुलाल, कलर, पेस्ट, गोल्डन सिल्वर, पिंक कलर, हर्बल गुलाल, चंदन हरा, होली गिफ्ट पैक, साधारण लाल पीला गुलाल के साथ-साथ फिरंगी गुलाल भी उपलब्ध है। इसके साथ साथ बाजार में साधारण पिचकारियों के साथ इस बार मैजिक गुलाल गन देखने को मिल रही है जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को अपनी तरफ आर्कषित कर रही है। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मन्दिर के सामने पिचकारी बेचने वाले अमन सिंह का कहना है कि चीन के उत्पाद इस बार होली के बाजार में कही नहीं दिखेगें। सभी इस बार देशी पिचकारियों की ही बिक्री कर रहे है। इस बार बाजार में दिल्ली व मुबंई से आई पिचकारियों की बिक्री हो रही है। पिचकारी की कीमतों में इस बार 20 फीसद तक की बढ़ोत्तरी हुई है। कारोबारी विकास वर्मा का कहना है कि प्लास्टिक दाने की कीमते बढ़ने से पिचकारी की कीमतों में उछाल आया है। 70 रूपये प्रति किलो वाला प्लास्टिक दाना 180 रूपये तक पहुंच गया है। जिससे पिचकारियों के दाम काफी बढ़ चुके है। इस बार बाजार में पहली बार अग्निशमन यंत्र की तरह हर तरीके के गुलाल से भरी पिचकारी उपलब्ध है,जिसकी कीमत 1500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक है। इसके अन्दर से खुश्वूदार गुलाल काफी तेजी से निकलता है। जो लोगो की पसंद बनती जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *