संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कांट्रैक्ट खत्म हुआ तो कोविड अस्पताल गेट पर धरना, सीएमओ से भी मिले

बरेली। शहर के 300 बेड कोविड अस्पताल से हटाए गए अस्थायी स्वास्थ्यकर्मियों ने अब अस्पताल गेट पर धरना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई तो नाराज स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार को अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गए। गेट पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बैनर टांग दिया है और उनकी मांग है कि अस्पताल में उनको फिर से ड्यूटी पर लगाया जाए। सीएमओ का कहना है कि इन कर्मचारियों की तैनाती एक फर्म के जरिये 31 दिसंबर 2020 तक कोविड ड्यूटी के लिए ही थी। संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद उनको हटाया गया है। जरूरत होने पर सीएचसी-पीएचसी से स्टाफ बुलाकर 300 बेड अस्पताल का संचालन कराया जाएगा। इसके बाद 300 बेड कोविड अस्पताल से हटाए गए कर्मचारी आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ सीएमओ डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग से मिलने पहुंचे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाल सिंह गंगवार ने सीएमओ को 300 बेड अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग की। उन्होंने कहा एकाएक कर्मचारियों को हटाए जाने से 300 बेड अस्पताल का कार्य भी प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही वहां भर्ती मरीजों को भी परेशानी हो रही है। कोविड का सेकंड फेस शुरू हो चुका है। ऐसे में इन कर्मचारियों को हटाना अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों के इलाज में लापरवाही होगी। सीएमओ ने कहा वह इस मामले में जिलाधिकारी से बात करेंगे। सीएमओ से मिलने वालों में 312 अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाल सिंह, चेयरमैन रामनरेश पटेल, जिला मंत्री जनार्दन सिंह आदि मौजूद थे।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *