28 मार्च से बदल गया बरेली की फ्लाइट का शेड्यूल, डेढ़ बजे पहुंचेगी दिल्ली से बरेली

बरेली। एलायंस एयर ने फ्लाइट के निर्धारित शेड्यूल मे बदलाव किया है। छोटी होली यानी 28 मार्च को दिल्ली के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमान 12.30 बजे उड़ान भरकर बरेली मे 1.30 बजे पहुंचेगा। एलाइंस एयर ने पब्लिक के सुझाव को शामिल करके बरेली-दिल्ली हवाई सफर को सुविधाजनक कर दिया। 28 मार्च से एलाइंस एयर ने बरेली-दिल्ली फ्लाइट के शेड्यूल मे बड़ा बदलाव किया है। बरेली-दिल्ली फ्लाइट सप्ताह मे चार दिन होगी। सोमवार-बुधवार-शुक्रवार और रविवार को बरेली-दिल्ली की फ्लाइट होगी। दिल्ली से फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे बरेली के लिए रवाना होगी, जो 1:30 बजे आएगी। आधा घंटा रुकने के बाद दोपहर दो बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए एटीआर-72 उड़ान भरेगा। जो शाम तीन बजे दिल्ली पहुंचेगा। महिला दिवस पर आठ मार्च को बरेली-दिल्ली के हवाई सफर की शुरुआत हुई थी। एलाइंस एयर पहले भी सप्ताह मे चार दिन फ्लाइट की सेवा दे रहा था। सोमवार को फ्लाइट नही थी। बरेली के लोग सोमवार को फ्लाइट की मांग कर रहे थे। ताकि सरकारी ऑफिसो में कामकाज निपटने मे आसानी हो। समय मे बदलाव की मांग भी हो रही थी। दिल्ली से सुबह करीब 9 बजे फ्लाइट होने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कत भी हो रही थी। ऐसे में एलाइंस एयर ने फ्लाइट के दिन और समय में बदलाव कर दिया। 28 मार्च से लागू होने वाले नए शेड्यूल मे सोमवार को फ्लाइट की सुविधा मुहैया करा दी गई है। समय मे बदलाव से यात्रियों को फायदा मिल सकेगा। दिल्ली से बरेली आने वाले लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। नए शेड्यूल मे शनिवार को फ्लाइट की सेवा बंद कर दी गई है। शनिवार की जगह सोमवार को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। एलाइंस एयर के अधिकारियों ने शेड्यूल में बदलाव की पुष्टि कर दी है। एलाइंस एयर ने रूट मैप की खामियों को अभी तक दुरुस्त नही किया है। दिल्ली से बरेली आने वाले यात्रियों के टिकट के सबसे ऊपर रायबरेली लिखा आ रहा है। हालांकि नीचे बरेली भी लिखा है। यात्रियों की शिकायत पर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने गलती को दुरुस्त कराने का भरोसा दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *