लेखपाल पर पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। तहसील मीरगंज क्षेत्र के एक लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में लेखपाल रामेंद्र शर्मा पर जमीन की पैमाइश के नाम पर दो हजार रुपये मांगे जा रहे है। पीड़ित ने मामले की शिकायत गुरुवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम से की। आईएएस एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी राहुल गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास करीब दो बीघा जमीन खरीदने का सौदा किया है। जिसकी सटीक जानकारी और पैमाइश के लिए उन्होंने हल्का लेखपाल रामेंद्र शर्मा से कई बार कहा लेकिन वह बहाना करके टालते रहे। आडियो मे लेखपाल बेखौफ रिश्वत मांग रहे है। उन्होंने दो हजार रुपये देने पर ही पैमाइश करने को कहा। राहुल ने अपने आप को भाजपा नेता बताया। फिर भी लेखपाल पर कोई असर नही हुआ और दो हजार रुपये मिलने पर ही पैमाइश करने को कहा। जिसकी ऑडियो बनाकर राहुल ने लिखित मे एसडीएम मीरगंज से शिकायत कर दी। इस पर एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही पीड़ित राहुल गंगवार ने कहा कि अगर तीन दिन मे कार्रवाई नहीं होती है तो तहसील मे धरना देगा। वही युवा मोर्चा के नेता से रिश्वत मामले मे स्थानीय भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को प्रकरण से अवगत कराते हुए लेखपाल के निलंबन की मांग की है। उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने रिश्वत मामले में एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *