बरेली। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों मे पढ़ाई का काम संभालने वाले शिक्षामित्रों के लिए होली के त्योहार मे मानदेय मिल सकेगा। दरअसल बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने गुरुवार को मार्च महीने की ग्रांट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने शिक्षामित्रो को मार्च महीने का मानदेय का भुगतान होली से पहले कराने की मांग महानिदेशक से की थी। जिस पर महानिदेशक ने मार्च महीने की ग्रांट जारी कर दी। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि ग्रांट जारी होने के बाद बीएसए से बात कर होली से पहले शिक्षामित्रों के खाते में मानदेय भिजवाने की बात कही है। आश्वासन मिला है कि होली से पहले शिक्षामित्रों के खाते मे मानदेय पहुंच जाएगा। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने बताया कि ग्रांट जारी होने से शिक्षा मित्रों को होली पर मानदेय मिल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव