बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। परसाखेड़ा स्थित बीआरसी पर एनसीईआरटी की पुस्तकों के प्रयोग को लेकर प्राथमिक अध्यापकों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। शिविर मे प्रशिक्षकों ने हिदी, गणित, इंग्लिश के साथ अन्य बिदु की विस्तार से जानकारी दी। मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। बीईओ बबिता सिंह ने प्रशिक्षण शुभारंभ के मौके पर कहा कि नव सत्र में कक्षा एक से लागू हो रहे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की हिदी, गणित, अंग्रेजी आदि पुस्तक शामिल है। नव सत्र में इन्हीं के आधार पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई जानी है। इसके साथ ही उन्होंने बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 एवं अध्यापक सेवा नियमावली पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिक्षा से वंचित बच्चों की तलाश कर उन्हें विद्यालय तक लाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदेश सरकार ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य को नवंबर-2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर प्रशांत अग्रवाल, हरीश गंगवार, अलंकार शर्मा, नम्रता वर्मा ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर 50 शिक्षक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव