निजीकरण के विरोध मे नरमू आयकर भवन के सामने किया धरना प्रदर्शन

बरेली। रेलवे की मजदूर यूनियन ने बैंक बीमा के निजीकरण के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सीओसी के प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार सिंह ने सरकार के गरीब किसान एवं केंद्रीय कर्मचारियों के प्रति तानाशाही रवैये के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड बसंत चतुर्वेदी ने सरकार की जनविरोधी नीतियों को कोसते हुए कहा कि इस सरकार ने कोरोना काल का फायदा उठाकर 44 श्रम कानून खत्म कर दिए जो कर्मचारी एवं मजदूर साथियों का रक्षा कवच हुआ करता था। इस प्रदर्शन को बैक से आये संजीव मेहरोत्रा, पी.एफ के रविन्द्र कालरा, ट्रेड यूनियन नेता सतीश मेहता आदि ने भी अपने ओजस्वी भाषण एवं नारों से संबोधित किया। सीओसी के प्रदेश महासचिव रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 मार्च को होने वाले बैंक एवं बीमा कर्मचारियों के आंदोलन में सभी साथियों द्वारा समर्थन दिया जायेगा।इसके बाद 23, 24 एवं 25 मार्च 2021 को सभी संगठनों द्वारा धरना/भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान को स्मरण करने के लिए किसान संगठनों के साथ सयुंक्त कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर आयकर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, अरुण कुमार जायसवाल, योगेश पाल, संजय कौशल, मुकेश सक्सेना, आरिफ हुसैन, ताजुद्दीन खां, राजीव सक्सेना, राकेश कुमार, कुलदीप गंगवार, नंद जी पांडेय, शिवम सोनी, अमर गुप्ता, गौरव दीक्षित, दयाल चन्द्र जोशी, वीरेंद्र कुमार सिंह, दुष्यन्त कुमार, रामकुमार, दयाराम पाली, मिलन कुमार, सुजीत कुमार, अभय कुमार, साक्षी अग्रवाल, प्रियंका भारद्वाज, रजनी चौहान, संतोष मीना आदि कॉमरेड साथी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *