मुख्य डाकघर में आधार बनवाने और संशोधन को लगाने पड़ रहे चक्कर

बरेली। आधार कार्ड को संशोधन कराने और नया बनवाने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सुबह से लोग आधार कार्ड में संशोधन के लिए मुख्य डाकघर पहुंच रहे हैं लेकिन पूरे दिन बीत जाने के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि कर्मचारी जानबूझकर परेशान कर रहे है। कई लोगों का कहना है कि वह कई दिनों से प्रतिदिन डाकघर आ रहे है लेकिन विभागीय कर्मचारी कोई न कोई कमी बताकर टाल रहे है। इससे उनका काम भी नहीं हो रहा और समय भी बर्बाद हो रहा है। इन दिनो जन्म व पता संशोधन को दूर कराने के लिए कई दिनों से मुख्य डाकघर मे चक्कर काट रहे है। कभी कागजों की कमी, कभी सर्वर की दिक्कत तो कभी प्रिंटर खराब होने का बहाना करके लौटा दिया जाता है। डाक विभाग से रिटायर्ड सीपी बोस के आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत प्रिंट हो गई है। जिसे सही कराने के लिए वह एक सप्ताह से लगातार चक्कर लगा रहे है लेकिन आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा। इस उम्र में रोजाना आना मुश्किल हो रहा है। बैंकों का विलय होने पर अपडेट आधार देना होगा अन्यथा पेंशन मिलने में परेशानी हो सकती है। यहां तो बुजुर्ग लोगों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। एक बेंच भी नहीं है। जहां बैठ सके। वही गणेश नगर के रहने वाले खेमपाल का कहना है कि राशन कार्ड मे नाम शामिल कराना है। जिसके लिए आधार कार्ड की जरूरत है। पिछले माह आधार कार्ड बनवाया था लेकिन अभी तक कार्ड नहीं मिला जबकि हमारे बाद के बने कार्ड आ गए। डाकघर में पता करने आए तो आजकल कहकर टाल देते है। नहीं तो कहते है कि कुछ देर रुको फिर कह देते हैं कि आज भीड़ है कल आना। यहां तो छांव में बैठने की जगह भी नहीं है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *