महाशिवरात्रि पर कावंडियों समेत वाहनों के रुट मे किया बदलाव, शहर मे नही जा सकेंगे भारी वाहन

बरेली। महाशिवरात्रि पर शहर में कावड़ियों समेत भारी वाहनों के रूट मे डायवर्जन किया गया है। पुलिस और जिले के प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर लिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। गुरुवार को महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालु हरिद्वार व कछला से गंगा जल लेकर शिव मंदिरो में पहुंचते है और जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते है। पुलिस ने शहर की सड़कों पर चल रहे जलकल विभाग के काम को देखते हुए रूट डायवर्जन का फैसला लिया है। रूट डायवर्जन करते समय आने वाले वाहनों को संचालन पर इस काम का कोई असर न पड़े। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों के आगमन के लिये रूट तय किया है, जिसमें कछला घाट से गंगा जल लेकर श्रद्धालु बदायूं, भमौरा, देवचरा होते हुये कैंट के रास्ते से शहर के शिव मंदिर में पहुंचेंगे। इसके अलावा गढ़ मुक्तेश्वर घाट व हरिद्वार से सीबीगंज से किला होते हुये शहर के शिव मंदिरों को पहुंचेंगे। शहर मे भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। जिसमे दिल्ली रामपुर रोड व बदायूं जाने वाले सभी भारी वाहन परसाखेड़ा तिराहा से बड़ा बाइपास, इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर, दातागंज होते हुये अपने स्थान पर जायेंगे। लखनऊ से बरेली होते हुये दिल्ली जाने वाले वाहन इन्वर्टीज तिराहा बड़ा बाइपास होकर निकलेंगे। पीलीभीत की ओर से बदायूं जाने वाले वाहन विलयधाम से बड़ा बाईपास, इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर से दातागंज होते हुये अपने स्थान पर जायेंगे। नैनीताल रोड से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन बिलवा पुल से बड़ा बाईपास, इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर, दातागंज होते हुये जायेंगे। हार्टमैन ओवरब्रिज से कोई भी सवारी वाहन टैंपो आदि अलखनाथ मंदिर किला की ओर नही आ सकेंगे। जहां पर वाहनों के लिये पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। सेटेलाइट से एक भी वाहन पीलीभीत रोड की ओर नहीं जा सकेगा। सभी रुट डायवर्जन व मंदिरो पर लगी पुलिस ड्यूटी तैनात कर दी गयी है। रूट डायवर्जन के प्लान के तहत हर एक तिराहे व चौराहे पर ड्यूटी लगा दी गई है। जिसमें अधिकतर रूट पर एक हेड कांस्टेबल, एक सिपाही व एक होमगार्ड तैनात किया गया है। वही सेटेलाइट चौराहे पर होमगार्ड की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। इसके अलावा तपेश्वरनाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर, टीबरीनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, पुलिस लाइन मंदिर, गुलड़िया गौरीशंकर मंदिर, सिद्धबाबा मंदिर पर ड्यूटी तैनात की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *