अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभारी संग महिला आरक्षियों ने छात्राओं को किया जागरूक

बिंदकी/फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर विद्यालयों व महाविद्यालयों पर प्रबंधक एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं ने छात्राओं को मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूक करते हुए उत्साहित किया गया ताकि भविष्य में कोई भी अराजक तत्वों का ब्यक्ति बालिका सहित महिलाओं को परेशान या बुरी नियत से छेड़खानी करने या पकड़ने व हरकत के दौरान खुद को बचाओ हेतु उतने समय मन को एकाग्र करते हुए कैसे बचाओ करते हुए अपराधी अराजक तत्व के व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर उसे सजा दिलाने के काम में दृढ़ संकल्प होकर आगे बढ़ने की जागरूकता प्रदान की गई।
इसी क्रम के चलते आज 8 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय हमराही पुलिस बल हेड महिला आरक्षी सुनील और और पूनम सिंह चौहान के साथ स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहानाबाद में पहुंच महाविद्यालय प्रबंधक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में छात्राओं को जागरूक करने के दौरान उन्हें टिप्स देते हुए शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत जारी नंबरों को अवगत कराते हुए थाने का सीयूजी नंबर 9454403342 को भी नोट करवाया और उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। पूनम सिंह चौहान ने छात्राओं को शासन द्वारा जारी 1076,1908,1090,112 सहित अन्य नंबरों को अंकित कराकर चार छात्राओं को अलग बुलाकर उनको टिप्स देने के दौरान प्रश्न किया कि, अगर कोई व्यक्ति कहीं भी बुरी नियत से किसी भी तरह से पकड़ता है तो उससे किस तरह आपको बचाव करते हुए पुलिस की सहायता लेने के साथ अभियुक्त पर सजा दिलाने की कार्यवाही बिना डर, बिना भय, बिना किसी संकोच के करना है, आज हमारी देश की नारियां अब वह नारियां नहीं बची, नए युग की नारी अंतरिक्ष यान तक पहुंचने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी लड़ाईयों में हिस्सा लेते हुए जीत हासिल करती हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मिशन को कामयाब बना रही हैं इसलिए हर छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक होने हेतु अंतर्मन में मन को प्रबल बनाने के लिए मजबूत होना बहुत जरूरी है। वर्तमान समय कन्या भ्रूण पर शासन के निर्देशानुसार हत्या बहुत कम हो चुकी है नहीं तो पुत्रियों को जन्म लेने से पहले ही मारने का कार्य किया जा रहा था जो सरासर कम दिमाग के व्यक्तियों द्वारा हत्या करने का कार्य जारी था जिस पर शासन के कड़े निर्देशों के बाद कहीं तक सुधार हुआ है जिसमें अभी भी जागरूकता की जरूरत है।
मिशन शक्ति के कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अतिथियों में थाना प्रभारी निरीक्षक एवं महिला आरक्षियों हेतु स्वागतगीत में “आईये मान्यवर कर रहे हैं आपका स्वागत…!” से सम्मान किया। यहीं विद्यालय की छात्राओं में प्रज्ञा देवी, प्रिया शर्मा, श्रेया देवी, शशिप्रभा, दिव्या शर्मा आदि सहित अनेक बालिकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण से संबंधित वक्तव्यों को ब्यक्त करते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विजय सचान के द्वारा हुआ। मंचासीन अतिथियों में प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय, वरिष्ठ महिला आरक्षी सुनील तथा महिला आरक्षी पूनम सिंह चौहान को प्राचार्य डॉ. सतीश चंद्र सिंह और महाविद्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमारी ने बैच लगाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *