बरेली। होली से पहले देहात क्षेत्रों के गांव चुनावी रंग में पूरी तरह से डूब चुके हैं देहात क्षेत्र में हर गांव में लोग सियासी रंग से सराबोर है। दावेदार गांव मे अपनी सरकार बनाने के लिए समर्थकों को रोजाना मुर्गा और दारू के नशे मे धुत कर रहे है। यही वजह है कि अपने अपने दावेदार को विजयी बनाने का नशा भी ग्रामीणों के सर पर बढ़-चढ़कर सवार है। वैसे तो सत्ता का नशा सर पर बढ़ चढ़कर बोलता है। जिसके नशे मे चूर सत्ताधारी नेता किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। जिसका कई बार उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावेदारों के साथ-साथ पूरे पूरे गांव चुनावी रंग में डूबे हुए हैं। रात में होने वाली मुर्गा, दारू पार्टी का नशा उतरने से पहले ही दावेदार अपने समर्थकों और वोटरों को दारू दोबारा परोस रहे हैं। हालांकि अब तक माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। इसके साथ ही अधिकारी लगातार बैठक कर पुलिस को चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस गांव गांव गली मोहल्लों में होने वाली दारू पार्टी और उनके अड्डों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अधिसूचना जारी होने के बाद दावेदारों के अड्डों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई के मूड में है। यही नहीं पुलिस का खुफिया तंत्र भी गांव की छोटी से छोटी सूचनाओं को एकत्र कर अधिकारियों तक भेज रहा है। गांव में रहने वाले दबंग, अपराधी, तड़ीपार और हाल में ही जेल से छूटने वाले लोगों पर विशेषकर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस उम्मीदवारों के साथ घूमने वाले आपराधिक लोगों की पल-पल की जानकारी जुटा रही है। अपने नेता को जिताने के लिए कई बार अपराधिक व्यक्ति के लोग दूसरे दावेदार के लिए कई ऐसी समस्या खड़ी कर देते है। जिससे माहौल खराब होने की आशंका बनी रहती है। ऐसा होने पर पुलिस दावेदार के साथ घूमने वाले अपराधिक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजेगी।।
बरेली से कपिल यादव