उधमसिंह नगर, बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन का शिष्टमंडल गुरुवार को रुद्रपुर मे एसएसपी ऊधमसिंह नगर से मिला और 26 फरवरी को अचानक लापता हुए ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी में कैशियर के रूप में कार्यरत विनोद सारस्वत को खोजकर देने की मांग की। एसएसपी ने तीन दिन मे खोज निकालने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि रुद्रपुर निवासी विनोद सारस्वत काशीपुर की ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी में काम करते थे। रोजाना की तरह 26 फरवरी 2021 को भी सुबह साढ़े सात बजे काशीपुर जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन लौटकर नहीं पहुंचे। 26 फरवरी की देर शाम पत्नी ने फोन किया तो उन्होंने सुल्तानपुर पट्टी में होने की बात कही थी। विनोद के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी तो दर्ज की थी लेकिन लापता विनोद का अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। ब्राह्मण महासभा के शिष्टमंडल में शामिल नेताओं ने लापता विनोद सारस्वत का सात दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने पर गहरा असंतोष जताया और पुलिस की टीमें लगाकर फौरन खोजने पर जोर दिया। एसएसपी ने ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि 3 दिन के अंदर पुलिस की टीमें गायब विनोद सारस्वत को खोज कर देगी। तत्पश्चात समस्त पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ढाढस बंधाया। शिष्टमंडल में ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल पाठक, प्रदेश महासचिव गुरुदत्त शर्मा, महामंत्री नितिन शर्मा, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पांडे, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नागेश त्रिपाठी, उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, जिलाध्यक्ष बरेली मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री विशाल शर्मा, जिला संगठन मंत्री पुनीत त्रिवेदी, तहसील अध्यक्ष मीरगंज अनिल शुक्ला, तहसील संरक्षक मीरगंज प्रमोद उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष घनश्याम दीक्षित, रमेश चंद्र सारस्वत, वचन सारस्वत आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव