स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशो ने की असलहा सटा कर 35 लाख की लूट

गोरखपुर । राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता के पास आज रात 8:15 मिनट पर ट्रांसपोर्ट नगर से पांडे हाता होते हुए अमृतसर पंजाब के शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह झोले में जेवरात लेकर आ रहे थे कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से असलहा सटा कर व्यापारी का झोला लेकर फरार हो गए पीड़ित ने घटना की सूचना सोनार कारोबारियों को दिया और अपनी आपबीती बताया।
मंगलवार रात 9:00 बजे व्यापारी ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार आईजी राजेश डी राव मोदक एसएसपी योगेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे घटनास्थल के पास एक दुकान के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से गोरखपुर में सोने का कारोबार कर रहा है। वह राधेश्याम धर्मशाला हलसीगंज में ठहरता है। वह आज खलीलाबाद से चलकर गोरखपुर पहुंचा। नौसढ से वह पैदल ही आ रहा था कि पीछे से स्कूटी सवार आए दो बदमाश उसका जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए जिसकी कीमत लगभग 3500000 रुपए होगी।
एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ कैंट सीओ कोतवाली क्राइम ब्रांच को लगाया गया है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा घटना के खुलासे के लिए खलीलाबाद पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *