कोरोना को मात देने को बुजुर्गों ने लगवाई वैक्‍सीन की पहली डोज

बरेली। कोरोना वायरस वैक्सिनेशन का तीसरा चरण यानी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण सोमवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन शाम 4 बजे तक खुश्लोक हॉस्पिटल में 60 पुरुष, जिला अस्पताल में 79 और यूपीएचसी सिविल लाइन में 26 व्यक्तियों को कोविड-19 से प्रतिरक्षित किया जा चुका था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने जिला अस्पताल और खुशलोक अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जांच की। डॉ. सिंह ने बताया कि 4 मार्च को 45 से 59 और 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। उसी दिन उन व्यक्तियों को भी सेकंड डोज लगेगी जिन्हें कोविड-19 से 4 फरवरी को प्रतिरक्षित किया गया था। 4 तारीख को टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लोग इस टीकाकरण का लाभ उठा सकें और इस बीमारी से उनका बचाव हो सके। कोरोना का खतरा देखते हुए 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से 59 आयु वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है ताकि उन्हें कोविड-19 से कम से कम खतरा रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि सोमवार को पुरुष जिला चिकित्सालय, खुशलोक हॉस्पिटल, यू पी एच सी सिविल लाइन मे टीका लगाया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि आगे सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जो लोग 1 जनवरी 2022 को 60 बर्ष के हो रहे हैं वे सभी यह वैक्सीन लगवाने हेतु पात्र हैं। इसी प्रकार वे लोग जो 1 जनवरी 2022 को 45 बर्ष के हो रहे हैं और गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं। आगे बताया कि चरण में 35 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों और 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों के लिए एक विशेष सर्टिफिकेट तैयार किया गया है। जिसमें उनकी बीमारी की सारी जानकारी होगी। इस सर्टिफिकेट पर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के साइन होंगे और टीकाकरण के वक्त यह सर्टिफिकेट टीकाकरण केंद्र में जांचकर्ता को देना होगा। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होगा और व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि अगर यह फॉर्म किसी को उपलब्ध नहीं हो पाता है तो इस सर्टिफिकेट की जानकारी को टाइप करा कर भी कार्य में लाया जा सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *