उत्तराखंड/सतपुली- आज चकबंदी दिवस के मौके पर सतपुली में चकबंदी समर्थकों ने उपजिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों में अनुवार्य चकबन्दी की मांग की गई , आज चकबंदी के प्रणेता गणेश सिंह गरीब का जन्मदिन है जिसे चकबंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ज्ञापन देने पर चकबन्दी समर्थक मनीष खुगशाल ने कहा कि यदि पहाड़ो में बिखरे खेतो को एकजुट किया जाता है तो पहाड़ फिर से आवाद हो सकते हैं।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले उनके गांव में चकबन्दी होगी लेकिन आज जब चुनाव दुबारा आने वाले हैं अब तक चकबन्दी के नाम पर उनके गांव में भी केवल एक बैठक ही हुई चकबन्दी नहीं।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल