फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र मे गन्ने के खेत घसीटकर रेप का प्रयास करने के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित छात्रा के परिजनों को मारपीट के बाद थाने में बंद करने के मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चौकी के सिपाही को दोषी ठहराकर कार्रवाई की मांग करते हुए फेसबुक पर वीडियो वायरल किया है। तीन दिन पहले कैंट के एक गांव की दसवीं की छात्रा फरीदपुर की दियोरनिया चौकी क्षेत्र के इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। कॉलेज से थोड़ी दूर पहले गांव के आरिफ ने छात्रा को दबोचकर गन्ने के खेत में घसीटकर ले जाने लगा। लोगों ने चीख-पुकार सुनकर छात्रा को छुड़या था और शोहदे को जमकर पीटा था। इस मामले की शिकायत करने गए छात्रा के पिता और बाबा को पुलिस ने उल्टा थाने में बंद कर दिया। हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने घेराव कर छात्रा के परिजनों को छुड़वाया था। पुलिस के रवैये से नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर पीड़ित परिवार की पीड़ा का वीडियो वायरल किया। वीडियो में छात्रा के परिवार वाले बता रहे हैं कि दियोरनिया चौकी के सिपाही अमर सिंह शोहदे से मिले हुए हैं। उन्होंने छात्रा के पिता और बाबा के साथ पिटाई की। थाने में बंद कर दिया। वीडियो में आरोप लगाया है कि फरीदपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले एक अन्य छात्रा को दूसरे समुदाय के शोहदों के पास से बरामद किया था। बगैर कार्रवाई के उन शोहदों को छोड़ दिया गया। हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने बताया की चौकी के सिपाही के खिलाफ आईजी से शिकायत की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव