बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर रात पुलिस ने करीब आधा किलो स्मैक के साथ कस्बा के ही एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात करीब साढे आठ बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने दरोगा सुनील कुमार राठी को फ़ोर्स को साथ लेकर नेशनल हाइवे पर रुकुमपुर जाने वाले साईड रोड पर घेरा बन्दी करके कस्बा के मोहल्ला सराय निबासी रफीक उर्फ मलिक पुत्र साबिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 510 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह बाहर के एक स्मैक तस्कर से डीलिंग के बाद उसको खेप देने के लिए इंतजार कर रहा था। बताया वह पहले भी कई बार स्मैक की खेप देहरादून आदि के स्मैक तस्करो से डील कर चुका है। उसे बचाने के लिए कस्बा के कई लोगो ने खूब हाथ पैर मारे लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते सेटिंग नही हुई। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि तस्कर ने कई और तस्करों के नाम भी बताए है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को पकड़े गए तस्कर को जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव