65वां रेल सप्ताह: गले में मेडल पड़ते ही खिल उठे रेलकर्मियों के चेहरे

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे का 65वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह मैत्री सामुदायिक केन्द्र, न्यू माॅडल कालोनी, इज्जतनगर मे उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 अधिकारियों एवं 74 रेल कर्मियों मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया। उनके हाथों गले में मेडल पड़ते ही रेलकर्मियों के चेहरे खिल उठे। रेल कर्मियों को बधाई देते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंत ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 इज्जतनगर मंडल के लिए उपलब्धियों भरा रहा। 12 फरवरी, 2021 को मुख्यालय गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल को संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, कार्मिक एवं राजभाषा अंतर्मडलीय कार्यकुशलता शील्डें भी प्रदान की। इज्जतनगर स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार एवं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गई। साथ ही बरेली सिटी रेलवे स्टेशन को बी-श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी से सम्मानित किया गया। मेडल मिलने वालों मे प्रमोद कुमार, मदन लाल, फरत खान, अमरेश कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, राजेंद्र कुमार मिरोथा, प्रभाकर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, अमित कुमार, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, कुमार उदय मोहन, संजय कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप, प्रवीण कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, आशीष कुमार सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्रशांत कुमार यादव, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, राघव श्रीवास्तव, मोहित दिनकर, दलजीत सिह सहित अन्य रेलकर्मी शामिल रहे। इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) बिबेक गुप्ता, मान्यता प्राप्त यूनियन व एसोसिएशंस के पदाधिकारी सहित मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन द्वारा किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *