स्मार्ट सिटी के तहत गांधी उद्यान से चौपला तक स्मार्ट होगी सड़क

बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जरूरी है ‘जमीनी बदलाव’। जमीन यानी सड़क को सुधार की दिशा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी उद्यान से लेकर चौपुला तक की सड़क मॉडल बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। सड़क के किनारे रोड साइड पार्किंग के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ व साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। साथ ही लाइटिंग, इंडीकेटर और ट्रैफिक सिग्नल की लोगों को सुविधा मुहैया कराने की नगर निगम से तैयारी की जा रही है। इसके लिए हर लाइट में एक चिप लगाई जाएगी, जिसके खराब होते ही कंट्रोल रूम में सिग्नल जाएगा। साथ ही चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिससे यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके। अपने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गांधी उद्यान से चौपुला तक की सड़क को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अपर नगर आयुक्त अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही कार्य शुरू कराने की रूपरेखा बनाई जा रही है। मॉडल सड़क पर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रंगबिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी। डिवाइडर पर फुलबाड़ी लगाने के साथ साथ लोगों के मन को मोह लेने वाली लाइटिंग के अलावा हाईब्रिड के पौधे भी लगाए जा सकेंगे। चौराहे से पहले पार्किंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। जिसके लिए नगर निगम की टीम जगह चिहिन्त करके रोड साइड पार्किंग का निर्माण कराने के साथ साथ स्मार्ट शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। स्मार्ट सड़क पर फब्वारा भी लगाया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *