बरेली। कस्वा शीशगढ़ के गुलामगंज रोड से पुलिस ने पिकअप में भरकर वध के लिए ले जा रहे आठ पशुओं के साथ छह पशु तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में देकर तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मुखबिर की खास सूचना पर एसआई जयभगवान, सिपाही अमरीश व रोहित ने कस्बे मे गुलामगंज रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर एक बाइक व एक पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप में आठ पशु मिले। जिनके पैर बंधे थे, सभी पशु ठूंस ठूसकर भरे मिले। पिकअप मे पांच तस्कर व बाइक सवार एक तस्कर को पुलिस थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि तस्कर पेशे से कसाई हैं और पशुओं का वध कर मांस की तस्करी करते हैं। वहीदुल रहमान, मिस्कू निवासी गण शेखुपुरा शीशगढ़, रिजवान निवासी धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया रामपुर, शानू, रिहान व मतीम निवासी कंचन कुंआ शीशगढ़ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पिकअप से बरामद सात भैंसे व एक भैंस को पुलिस ने गांव जगत के ग्रामीणों को दे दिया। दोनों वाहन सीज कर दिये।।
बरेली से कपिल यादव