त्‍यौहार की भीड़ के लिए रोडवेज ने कसी कमर, होली पर चलाएंगे एक्सट्रा रोडवेज बस

बरेली। होली पर्व में जिसकी भी रेल की टिकट पहले बुक है। उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिसे अचानक से बरेली आना है उन पैसेंजर्स को राहत पहुंचाने के लिए लांग रूट पर परिवहन निगम एक्स्ट्रा रोडवेज बसें चलाएगा। इसके साथ ही लोकल रूट पर भी बसों के अधिक चक्कर लगवाएं जाएंगे। होली पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी कमर कस ली है। त्यौहार पर घर लौटने वालों की भीड़ का असर रेलवे के बाद बसों के परिचालन व्यवस्था पर भी दिखाई देता है। लिहाजा बरेली से लम्बी दूरी की बसों की बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही कम दूरी वाली बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन के अनुसार त्योहार में ज्यादा यात्री अपने-अपने घर आते हैं। लांग रूटों पर बसों की संख्या में वृद्वि की जायेगी। जिससे दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही पीलीभीत, शाहजहॉपुर, हल्द्वानी जाने वाली बसों के चक्कर बढ़ा दिये जायेंगे। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि रीजन के सभी एआरएम को निर्देश दिया है कि जितनी बसें खराब है, उन्हें 12 मार्च तक ठीक करवा लिया जाये। उन्होंने बताया कि 20 मार्च के बाद से बसों में भीड़ बढने लगेगी। इसको देखते हुये रोडवेज प्रशासन विशेष संचालन व्यवस्था लागू कर देगा। होली पर परिक्षेत्र की सभी 560 बसें रूट पर दौडेंगी। त्यौहार के मौके पर जहरखुरानों से सावधान करने की जिम्मेदारी परिचालकों की होगी। सभी परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह बस स्टैंड पर जब यात्री बस में बैठ जायें तो उन्हें जहरखुरानों के संबंध में बतायें। इसके साथ ही कौन यात्री कहॉ बैठा है और उसे कहा जाना है, इसका भी घ्यान रखें। जिससे जहरखुरानी की घटना बसों में न हो। क्योंकि पर्वो पर जहरखुरानी गिरोह कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाते है। होली पर्व पर परिचालन व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए आठ दिन तक प्रतिदिन तीन सौ किलोमीटर का फेरा पूरा करने वाले चालक को एक मुश्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह प्रोत्साहन राशि योजना कार्यशाला में भी लागू होगी। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि होली के मद्देनजर रोडवेज की तैयारी पूरी है, यात्रियों को बस सेवा के लिए भटकना नहीं होगा। वाल्वो, डीलक्स बसों में सीट की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, दिल्ली व लखनऊ रूट पर कुछ यात्रियों ने होली पर आने व जाने के लिए सीटें भी बुक करा ली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *