बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से तस्कर तस्करी में लिप्त था। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह एसओजी ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की मदद से क्षेत्र में दबिश देकर चिटौली अंडरपास से तस्कर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान तस्कर की जेब से 360 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की बाजार कीमत 36 लाख रुपए बतायी जा रही है। पूछताछ में उसने अपना नाम चिम्मन पुत्र शाहिद अनवर निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 7 बताया। पूछताछ में यह भी बताया कि वह स्मैक अपने चाचा कफील अहमद से लेकर आया था। बह लंबे समय से तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाही मे निरीक्षक एसओजी हिमांशु निगम, उप निरीक्षक एसओजी गिरीशचंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अनिल प्रेमी, शकील खान, जयप्रकाश आरक्षी अभिनेश एसओजी, उप निरीक्षक व चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव