गोरा लोकनाथपुर के रामगंगा के पुल की बैरिकेडिंग हटाकर दौड़ा रहे वाहन, स्लैब क्षतिग्रस्त होने की संभावना

मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा नदी का पुल दो माह पहले बनकर तैयार हो गया है। लेकिन अभी मिट्टी का काम होने पर लोग बैरिकेडिंग हटाकर पुल पर वाहन दौड़ाने लगे है। सेतु निगम के कर्मचारियों के रोकने पर भी लोग नहीं मान रहे है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। सेतु निगम ने यातायात रोकने के लिए एसडीएम व सीओ को पत्र लिखा है। मीरगंज व आंवला तहसीलों को जोड़ने को गांव गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा नदी पर 24.99 करोड़ की लागत से सेतु निगम ने 780 मीटर लम्बे पुल का निर्माण किया है। पुल गत दिसम्बर माह में बनकर तैयार हो गया था। लेकिन एप्रोच रोड का निर्माण न होने के कारण पुल पर बियरिंग कोट का कार्य होना शेष है। सेतु निगम ने पुल के दोनों सिरों पर वाहनों को रोकने को पत्थर लगा दिए थे। पीडब्ल्यूडी एप्रोच रोड का निर्माण कर रही है। पुल के दोनों सिरों पर मिट्टी कार्य होने पर आसपास के गांवों के लोगों ने पुल पर सेतु निगम द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग के पत्थर हटा दिए और बाइकें, टेंपो और कारें पुल पर दौड़ा रहे हैं। लोग कर्मचारियों को धमकाकर वाहन पुल पर ले जाते है। बियरिंग कोट का कार्य होने से पहले पुल पर वाहन दौड़ाने से पुल के डैक के स्लैब पर यातायात होने से सतह क्षतिग्रस्त होने की संभावना पैदा हो गई है। अवर अभियंता ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक विजयेंद्र कुमार ने एसडीएम व सीओ को पत्र लिखा है।गोरा बसंतपुर घाट पर पुल के पास कुछ लोगों ने पैदल व बाइक सवारों को नदी पार कराने को रामगंगा में लकड़ी की पटरी बना रखी है। पटरी बनाने वाले पटरी से निकलने वालों से रुपये वसूलते है। बाइक वाले रुपये बचाने को पटरी से नदी पार नहीं करते हैं। वे बाइक पुल से ले जाते है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *