मानपुर मे सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर चोरी, नही दी तहरीर

शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव मानपुर में बनइया मोड पर स्थित शराब की दुकान में पीछे से नकब लगाकर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मानपुर में बनइया मोड़ पर स्थित अनुज ज्वेलर्स के नाम से छेदालाल गंगवार की दुकान है। ठीक दुकान के पीछे खाद का गोदाम व खंडहर है। शुक्रवार की देर रात्रि चोर खंडहर की तरफ से खाद के गोदाम का ताला काटकर अंदर पहुंच गए। अंदर पहुंचने के बाद सर्राफ की दुकान के दीवार में नकब लगाकर घुस गए। दुकान में रखी तिजोरी के ताले काटकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब सर्राफ मालिक अपनी दुकान खोलने पहुंचा और खोलकर देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मय टीम के मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस प्रथम दृष्टया चोरी का मामला संदिग्ध मान रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि शराब की दुकान में सोना चांदी न होने के कारण काफी समय से बिक्री नहीं हो रही थी लेकिन गिरवी गांठों की देनदारी बाकी थी। इसलिए दुकान को खोला जा रहा था।थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस सभी बिन्दूओं पर जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *