सीएमओ समेत स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन दूसरी डोज

बरेली। जिले मे 22 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ था उन्हें शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. जावेद हयात, सीएमओ डॉ. एसके गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. आरएन सिंह, महिला जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अलका शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसआरटीएल डॉ. अजय पवार, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल अफसर डा. पीवी कौशिक, यूएनडीपी के मो. आजिम ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई। सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है| पहली डोज के बाद से अब तक किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई है। टीका लगने के बाद भी सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 3048 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए 25 केन्द्रों पर 49 सत्र आयोजित किए गए जिसमें 15 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन आयोजित किया गया। सरकारी में सीएचसी बहेड़ी, महिला जिला अस्पताल, जिला अस्पताल, फरीदपुर सीएचसी, फतेहगंज सीएचसी, नवाबगंज सीएचसी, भोजीपुरा सीएचसी, बिथरी चैनपुर सीएचसी, आंवला सीएचसी, रामनगर सीएचसी, भमौरा सीएचसी, दलेलनगर सीएचसी, क्यारा सीएचसी, मीरगंज सीएचसी, आयुर्वेद मेडिकल कालेज बांसमंडी में वैक्सीनेशन हुआ। वहीं, निजी अस्पतालों में मिशन अस्पताल, सिद्धी विनायक, विवेकानंद मिशन अस्पताल, राजश्री मेडिकल कॉलेज, धनवन्तरी मेडिकल कालेज, राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, खुशलोक अस्पताल, बेग अस्पताल आदि में टीकाकरण हुआ। डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स का मॉपअप राउंड होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *