रेल रोकने जा रहे किसानों को कई जगह पुलिस ने रोका, पुलिस से हुई धक्कामुक्की

बरेली। दिल्ली में कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन के तहत गुरुवार को रेल रोको अभियान का आवाह्न किया गया था। इसी के तहत गुरुवार को जिले में जगह-जगह किसान ट्रेन रोकने के लिए जुटे। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे जमा हुए और जब वहां से वो जंक्शन रोड पर ट्रेन रोकने के लिए कूच किया तो पुलिस ने उन्हें रोका। किसानों ने पुलिस की सख्ती को लेकर हंगामा भी कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते कोई किसान रेल पटरी तक नहीं पहुंच पाया। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में बैठे किसानों को रोकने के लिए सुबह से ही भारी पुलिस बल पार्क में मौजूद रहा। दोपहर एक बजे जैसे ही किसान जंक्शन की ओर जाने के लिये निकले पुलिस ने उन्हें पार्क के गेट पर ही रोक दिया। पार्क में मौजूद शहर कोतवाल गीतेश कपिल ने वही पर ज्ञापन देने की कहा। लेकिन किसान नेता इस पर राजी नही हुए। किसानों की जिद थी कि वह जंक्शन तक जाएंगे। इस दौरान कई किसानों ने धक्का-मुक्की पर पार्क से निकलने का भी प्रयास किया। उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतते हुए किसी किसान को पार्क से बाहर नहीं जाने दिया। हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। बाद में किसान दामोदर स्वरूप पार्क से ही ज्ञापन देकर वापस लौट गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *