शीशगढ़, बरेली। साइबर ठग ने दो अलग-अलग बैंक शाखाओं से मेडिकल संचालक के फर्जी साइन करके दो चेकों से दो बार में 90 हजार रुपये निकाल लिये। दोनों चेकों पर रुपये प्राप्तकर्ता का नाम नही है। पीड़ित ने थाना शीशगढ़ मे डाकिया और बैंक कैशियर के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला दर्जी चौक निवासी मोहम्मद अली पुत्र यूसुफ का कस्बे में ही स्थित स्टेट बैंक की शाखा मे खाता है। उनके खाते से उत्तराखंड के जनपद रुद्रपुर की सिडकुल में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से चेक पर फर्जी साइन करके 45 हजार रुपये व किच्छा की शाखा 45 हजार रुपये साइबर ठग ने निकाल लिए। खाताधारक ने बताया कि उसने गत दिनों चेक बुक के लिये आवेदन किया था। मगर चेक बुक शीशगढ़ पोस्ट ऑफिस मे 30 जनवरी 2021 को पहुंचने के बाद भी डाकिया महिपाल ने नहीं पहुंचाई। उसी चेकबुक को चोरी कर उसके खाते से दो बार मे उत्तराखंड की बैंकों से दो चेकों पर फर्जी साइन करके 90 हजार रुपये निकाल लिये गए। पीड़ित ने डाकिया और कैशियर के खिलाफ शीशगढ़ थाने में तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव