कमिश्नर-डीएम समेत फ्रंटलाइन वर्करों को लगी कोरोना वैक्सीन

बरेली। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का भी आगाज हो गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार और कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने गुरूवार को सबसे पहले खुद को टीका लगवा कर फ्रंटलाइन वर्करों के लिए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत कराई। डीएम के साथ कलेक्ट्रेट के 81 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गयी। दूसरे चरण के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 4623 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 25 केंद्र में 42 सत्र लगाए गए। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार ने बताया कि इसमे फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस के जवान और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण हो रहा है। वही कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नितीश कुमार का टीकाकरण किया गया। कमिश्नर ऑफिस मे मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया टीकाकरण न्यू पुलिस लाइन, ओल्ड पुलिस लाइन, मिशन अस्पताल, सरन अस्पताल, आइटीबीपी अस्पताल मे तिब्बत पुलिस, पीएसी अस्पताल, रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में होमगार्ड का टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में पीएचसी भोजीपुरा, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी बहेड़ी, पीएचसी मुंडिया नबीबख्श, पीएचसी फरीदपुर, पीएचसी कुआं टांडा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी फतेहगंज वेस्ट, सीएचसी मीरगंज, पीएससी भमोरा, पीएससी रामनगर, पीएचसी मझगंवा, पीएचसी दलेलनगर, पीएससी नवाबगंज, पीएचसी आंवला में कोविड-19 का टीकाकरण जारी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 13,546 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होना है। इसके अंतर्गत चार फरवरी को दस प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर और 11, 12 और 18 तारीख को 30-30 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है। 15 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के बचे हुए कर्मचारियों के लिए राउंड चलाया जाएगा। वही 22 तारीख को फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए माप अप राउंड होगा। वहीं 16 जनवरी को जिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था उनको दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *