सीतापुर- रामपुर मथुरा बाढ़ पीड़ितों को अपने नए घर व गॉव की सौगात मिली है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से नयागांव विकसित करने का निर्णय विधायक ज्ञान तिवारी ने लिया है गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे विधायक ज्ञान तिवारी ने यह तोफा पीड़ितों को दिया। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया ग्राम सभा बगस्ती का मजरा सुकुलपुरवा बाढ़ का दंश काफी समय से झेल रहा है यहाँ के लोग बाढ़ की आपदा से परेशान है इसको ध्यान में रखते हुए यहां के लोगो की परेशानी दूर हो इसको देखते हुए यहाँ के 54 लोगो को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है सबको आवास के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा साथ ही सभी को बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किया जाएगा गुरुवार को इसको लेकर जमीन की पैमाइश कर नाप जोख का काम किया गया है गांव का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रखा जाएगा विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा पंडित जी एकात्म मानववाद के प्रणेता थे उनका लक्ष्य अंत्योदय था अंतिम व्यक्ति को जब योजनाओं का लाभ मिले और उसका विकास हो तभी हम पंडित दीनदयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं उन्होंने कहा हमारी विधान सभा अति पिछड़ी है यहां के लोग गरीब हैं हमारी सरकार की मंशा है सभी को मूलभूत आवश्यकताएं मिले रोटी कपड़ा मकान के साथ ही शासन की सभी मूलभूत योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है विधायक ने कहा गांव के नामकरण को लेकर प्रक्रिया अपनाई जाएगी इस गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एक पार्क का भी विकास किया जाएगा। विधायक ने कहा उनकी विधानसभा बाढ़ प्रभावित है बाढ़ का स्थाई समाधान और पीड़ितों को आवास उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इसको लेकर वह काम कर रहे हैं विधायक ने कहा आज दीनदयाल जी की पुण्यतिथि है इस दिन उनके नाम से गांव व पार्क ऊनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
– सचिन सक्सेना पत्रकार रेउसा सीतापुर