उत्तराखंड/ सतपुली : आधार कार्ड जरूरी करने की वजह से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है बड़ी परेशानी , बात सतपाल महाराज जी की विधानसभा की है आधार सेंटर बन्द होने के कारण पोखडा, वीरोखाल,एकेस्वर, चौबट्टाखाल आदि जगहों के लोगो को आधार कार्ड के लिए सतपुली तहसील में आना पड़ रहा है तहसील में भी सप्ताह में केवल दो दिन ही आधार बन रहे हैं ,ऐसे में दूर दराज से आये लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा
पोखडा से आये एक महिला का कहना है कि वो तीन बार आधार बनाने यहाँ पर आ चुकी है फिर भी आधार में नम्बर नही आया उनको पर सवारी 600 रुपये के हिसाब से आना पड़ रहा है बच्चे भी साथ में है नम्बर न आने के कारण कई बार गाड़ी वाला भी छोड़ दें रहा है यहाँ रहने की व्यवस्था न होने के कारण 3000 रुपये में गाड़ी बुक करके वापस घर लौटना पड़ता है
लोगो की परेशानी की खबर अंतिम विकल्प ने जब ADM पौड़ी डाँ0शिव कुमार वर्नवाल जी से कही तो उन्होंने कहा कि 3 दिन बाद पोखडा में आधार केंद्र शुरू हो जाएगा।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल